चमोली से हादसे की खबर सामने आ रही है. मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से चट्टान गिरने से बीआरओ का पुल टूट गया है. जिससे सीमावर्ती इलाकों में आवगमन बाधित हो गया है.
मलारी हाईवे के पास पुल टूटा
मिली जानकारी के अनुसार चमोली में भाप कुंड के पास पनघटी नाले के ऊपर बना बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल गिर गया है. बीआरओ के अधिकारियों की माने तो जल्द ही वैली ब्रिज के मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. पुल गिरने के बाद से सीमावर्ती इलाकों में यातायात थप हो गया है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका