उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया छह जिलों के लिए भारी बारिश और भूस्खलन का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कुछ दिनों से बिगड़ा हुआ है. जिसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

IMD ने जारी किया छह जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 1 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और तेज बारिश के दौर की आशंका है. जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि शेष जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Read More

उत्तराखंड में छह जुलाई तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में छह जुलाई तक बारिश की संभावना है. प्रदेश में बारिश के चलते जलभराव, भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदी-नालों के जलस्तर में तीव्र वृद्धि की संभावना को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने, आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने और आमजन को सचेत करने के निर्देश दिए गए हैं.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *