देहरादून में पुलिस व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून ने बुधवार को पटेलनगर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान देहरादून एसएसपी ने कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की, वहीं ISBT चौकी में तैनात 11 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से अन्य थानों में तबादला कर दिया.
SSP ने किया पटेलनगर कोतवाली का औचक निरीक्षण
एसएसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से विवेचनाधीन मामलों की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सभी को सख्त हिदायत दी कि अपने कार्यों को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ करें. एसएसपी ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर ड्यूटी में लापरवाही या ढिलाई पाई गई तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ISBT चौकी के 11 पुलिसकर्मी ट्रांसफर
एसएसपी अजय सिंह ने इसी क्रम में ISBT चौकी में तैनात 11 पुलिसकर्मियों को जिले के अन्य थानों में स्थानांतरित कर दिया गया. माना जा रहा है कि यह निर्णय चौकी में लंबे समय से जमी जमावट और जनता से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर लिया गया है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





