मसूरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक नामी स्कूल का छात्र स्विमिंग पूल में स्विमिंग की प्रैक्टिस के दौरान अचानक बेहोश हो गया. आनन-फानन में छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकिसकों में बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस के दौरान डूबा छात्र
घटना 17 मार्च की है. पुलिस के अनुसार मसूरी के नामी स्कूल का छात्र स्विमिंग पूल में स्विमिंग की प्रैक्टिस कर रहा था. अचानक स्विमिंग पूल में छात्र बेहोश हो गया, जिसे स्कूल प्रबंधन द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों को सौंपा छात्र का शव
छात्र के उम्र 13 साल बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार छात्र मसूरी में स्थित प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल का छात्र था. जिसकी उम्र कुल 13 साल थी. पुलिस ने घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दे दी है. इसके साथ ही बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
Also Read
- आफत बनकर बरसी बारिश, कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड, दहशत में आए पर्यटक
- चारधाम यात्री ध्यान दें : मौसम विभाग ने जारी की उत्तराखंड के इन जिलों के लिए चेतावनी
- बद्रीनाथ धाम में अकेला भटक रहा था बच्चा, फिर जो हुआ वो रुला देगा
- भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी की पत्नी का निधन, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
- चारधाम श्रद्धालु ध्यान दें : ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे कटेगा चालान, पुलिस ने की 81 वाहनों पर कार्रवाई