उत्तराखंड में 24 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही यातायात करने वाले लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है.
उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 24 अप्रैल को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है. जबकि 25 अप्रैल को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की आशंका है. वहीं 26 अप्रैल को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में बारिश होगी. इसके अलावा 27 अप्रैल को भी रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने के आसार हैं.
आपके जिले में कैसा रहेगा तापमान ?
मौजम वैज्ञानिकों की माने तो राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम 21°C रहने की संभावना है. जबकि हरिद्वार जिले का अधिकतम तापमान 36°C तक पहुंच सकता है. वहीं ऊधमसिंह नगर जिले का तापमान 37°C तक पहुंचने के आसार हैं. वहीं नैनीताल जिले का अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम 18°C रहने की संभावना है.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
वहीं पिथौरागढ़ जिले का अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 11°C रहने की संभावना है. वहीं चमोली जिले का अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम 10°C रहने की संभावना है. इसके अलावा जिले में अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम 12°C रहने की संभावना है. वहीं बागेश्वर का अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 11°C रहने की संभावना है.