राजधानी के प्रतिष्ठित निजी स्कूल समर वैली में कक्षा 11वीं के रिजल्ट ने छात्रों और अभिभावकों को चौंका दिया है. स्कूल प्रशासन द्वारा 11वीं कक्षा के करीब 35 छात्रों को फेल कर दिया गया जिससे नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर जमकर विरोध जताया.
समर वैली स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र
बता दें गुस्साए दर्जनों अभिभावकों ने स्कूल गेट के बाहर एकत्र होकर स्कूल प्रशासन पर शिक्षा के नाम पर मानसिक उत्पीड़न और अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रदर्शन कर रहे एक अभिभावक ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के इतने बड़े पैमाने पर छात्रों को फेल करना न केवल बच्चों का मनोबल गिराता है बल्कि शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.
क्या है पूरा मामला ?
अभिभावकों के अनुसार, फेल किए गए कई छात्र पढ़ाई में औसत या बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे, इसके बावजूद उन्हें फेल कर दिया गया. उनका यह भी आरोप है कि स्कूल ने परीक्षा और मूल्यांकन की पारदर्शी प्रक्रिया नहीं अपनाई और न ही अभिभावकों को इस बारे में पहले से कोई जानकारी दी गई।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- Haridwar : 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन – Khabar Uttarakhand
- Uttarakhand : 38th National Games : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका – Khabar Uttarakhand
- Dehradun : प्रदेशभर में शुरू हुआ वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जनजागरुकता अभियान, गिनाए फायदे – Khabar Uttarakhand
स्कूल प्रशासन ने सिरे से खारिज किए अभिभावकों के आरोप
वहीं दूसरी ओर, समर वैली स्कूल प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रों का मूल्यांकन नियमानुसार किया गया है और फेल होने वाले छात्रों को पहले भी प्रदर्शन सुधारने की सलाह दी गई थी. स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय शिक्षण गुणवत्ता बनाए रखने और छात्रों को अकादमिक रूप से तैयार करने के लिए लिया गया है.