केदारनाथ यात्रा में भीड़ के बीच बिछड़ा 8 साल का बालक, पुलिस ने परिवार से सकुशल मिलवाया

केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा के दौरान रविवार को एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई. मध्यप्रदेश से यात्रा पर आए एक आठ वर्षीय बालक कान्हा अपने नाना-नानी से रास्ते में बिछड़ गया था, जिसे पुलिस ने समय रहते खोज निकाला और सकुशल परिजनों को सौंप दिया.

केदारनाथ यात्रा में भीड़ के बीच बिछड़ा 8 साल का बालक

पुलिस के अनुसार कान्हा पुत्र प्रकाश चौहान निवासी मध्यप्रदेश अपने नाना इंद्र सिंह और नानी के साथ केदारनाथ धाम यात्रा पर आया हुआ था. जब परिवार पैदल यात्रा कर रहा था तो जंगलचट्टी से ऊपर मीठापानी पर भारी भीड़ के कारण बालक अपने परिजनों से बिछड़ गया. चौकी भीमबली के प्रभारी यशपाल सिंह और उनकी टीम को जब यह सूचना मिली, तो उन्होंने बालक को सुरक्षा की दृष्टि से भीमबली चौकी लेकर आई.

Read More

पुलिस ने परिवार से सकुशल मिलवाया

पुलिस की टीम ने अनाउंसमेंट और यात्रियों से पूछताछ कर परिजनों की तलाश शुरू की. इसी दौरान कान्हा के नाना बच्चे को ढूंढते हुए जंगलचट्टी से नीचे की ओर चले गए थे, एक दुकान पर रुके और लोगों को अपने नाती की तस्वीर मोबाइल में दिखाने लगे. एक यात्री ने बच्चे को पहचान लिया और बताया कि वह भीमबली चौकी में है. इसके बाद इंद्र सिंह तत्काल चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने अपने नाती को सकुशल पाया. भावुक होकर उन्होंने पुलिस का आभार जताया.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *