उत्तराखंड में सबसे बड़े साइबर अटैक से बाहर निकलने की जद्दोजहद 50 घंटे बाद भी जारी है। 50 घंटे बीत जाने के बाद भी सरकारी कामकाज सुचारू नहीं हो पाया है। हालांकि उत्तराखंड में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) इस साइबर हमले से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन अब कर इसमें कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है।
50 घंटे से उत्तराखंड में 90 सरकारी वेबसाइट और एप बंद
उत्तराखंड में हुए साइबर हमले को 50 घंटे से अधिक घंटे का समय बीत चुका है। इतने लंबे समय से 90 सरकारी वेबसाइट्स और मोबाइल एप बंद हैं। आईटीडीए के साथ ही राज्य व केंद्र की विशेषज्ञ टीमें इस से बचाव में लगी हुई हैं। बता दें कि आईटीडीए शनिवार को सभी वेबसाइटों का ट्रायल रन शुरू करेगा।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
साइबर हमले से पूरा आईटी सिस्टम ठप
साइबर हमले के कारण पूरे प्रदेश का आईटी सिस्टम ठप पड़ा हुआ है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने जानकारी दी कि प्रदेश के अलावा केंद्रीय एजेंसियों के विशेषज्ञ भी स्कैनिंग में जुटे हुए हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि साइबर हमला हुआ कहां से है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक पूरा डाटा सुरक्षित है।