हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेलबाबा के पास बुधवार को हरियाणा रोडवेज की बस ने एक हथिनी को टक्कर मार दी. जिसके बाद वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई. चोटिल हथिनी को देखकर सड़क पर हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया.
रोडवेज बस ने मारी हथिनी को टक्कर
घटना बुधवार सुबह की है. जानकारी के मुताबिक हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था कि अचानक एक हथिनी रोडवेज बस के सामने आ गई. जिससे उसको टक्कर लग गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गई. घायल हथिनी को देखने के लिए मौके पर हाथियों का झुंड एकत्रित हो गया. घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा
हथिनी की हालत गंभीर
बता दें यह पूरा मामला तराई केंद्रीय वन विभाग का है. डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया की हथिनी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी है. जिसके बाद हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि हथिनी गर्भवती है, हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया की ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.