चमोली से दुखद खबर सामने आ रही है. नंदाघुंघटी ट्रैक पर गए एक ट्रैकर की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैकर के शव को पोस्टमार्टम के बाद युवक के परिजनों के हवाले कर दिया है.
नंदाघुंघटी ट्रैक पर गए एक ट्रैकर की मौत
मृतक की पहचान राकेश पाठक (44) निवासी लखनऊ के रूप में हुई है. राकेश अपने सात साथियों के साथ ट्रैकिंग पर निकला था. ट्रैकर्स का दल 19 सितंबर को देहरादून से नंदाघुंघटी ट्रैक के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ अन्य गाइड भी थे. 29 सितंबर को ट्रैकर्स का दल कैंप नंबर एक नन्दाघुंघटी पर्वत पर थे. इस दौरान अचानक राकेश के सीने में तेज दर्द हुआ और वो बेहोश हो गया.
Also Read
- बद्रीनाथ धाम में अकेला भटक रहा था बच्चा, फिर जो हुआ वो रुला देगा
- चारधाम श्रद्धालु ध्यान दें : ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे कटेगा चालान, पुलिस ने की 81 वाहनों पर कार्रवाई
- बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने लगाए जय बद्री विशाल के जयकारे, सीएम धामी ने किए दर्शन
- बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं? QR कोड स्कैन कर पाएं यात्रा की छोटी- बड़ी अपडेट
- चमोली पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, चक्काजाम कर सरकार पर लगाए गैरसैंण की अनदेखी के आरोप
बिना अनुमति के ट्रैक पर गए थे ट्रैकर्स
गाइड ने प्राथमिक उपचार के बाद राकेश को बेस कैंप हेमकुंड भिजवाया. 30 नवंबर को राकेश को कर्णप्रयाग अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों के मुताबिक प्रथम दृष्टया राकेश की मौत हार्टअटैक से हुई है. वहीं बद्रीनाथ के डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे के मुताबिक ट्रैकर्स का दल बिना अनुमति के ट्रैक पर गया था. जिस वजह से विभाग के पास उनकी कोई जानकारी नहीं है.