महिला सुरक्षा के दृष्टिगत दून पुलिस ने पल्टन बाजार में पिंक पुलिस बूथ स्थापित किया है. बता दें एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन पर महिला सुरक्षा की दिशा में दून पुलिस ने ये कदम उठाया है.
सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक महिला पुलिसकर्मी रहेंगी तैनात
बता दें पलटन बाजार में सीएनआई चौक पर पिंक पुलिस बूथ का नगर मजिस्ट्रेट देहरादून और पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून द्वारा विधिवत उद्धघाटन किया गया. बाजार में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पिंक बूथ में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा
पलटन बाजार में महिलाओं के लिए खुला पिंक बूथ
पलटन बाजार में आने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा और उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए पिंक बूथ स्थापित किया गया है. महिलाओं के सुरक्षा और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए पिंक पुलिस बूथ में महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है.
बाजार के निरीक्षण के दौरान दिए थे निर्देश
बता दें पूर्व में पलटन बाजार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी देहरादून और एसएसपी ने बाजार में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा और किसी आकस्मिक स्थिति में उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए पिंक पुलिस बूथ स्थापित किए जाने के निर्देश दिए थे.