पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद हो की तिथि का ऐलान हो गया है. बता दें 17 अक्टूबर को कार्तिक संक्रांति के दिन मंदिर के कपाट शीतकाल
रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित
जानकारी के अनुसार रुद्रनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी वेदप्रकाश महादेव भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के कपाट आगामी 17 अक्टूबर को सुबह छह बजे बंद कर दिए जाएंगे. मंदिर में मौजूद बाबा की शिलामूर्ति को पुष्प गुच्छ बुख्ला के फूलों से समाधि दी जाएगी.
Also Read
- चमोली के देवराडा गांव को फिर मिल सकता है गांव का दर्जा, HC का बड़ा आदेश
- मलबे से पांच और के शव बरामद, लापता दो की तलाश जारी
- रुद्रप्रयाग-चमोली और टिहरी में फटा बादल, एक की मौत, कई लापता
- उत्तराखंड में 14 अगस्त तक बिगड़ा रहेगा मौसम, इस जिले में दो दिनों तक रहेंगे स्कूल बंद
- चमोली के डिप्टी CMO निलंबित, शराब के नशे में मारी थी बाइक सवारों को टक्कर
गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी बाबा की डोली
17 अक्टूबर को ही बाबा की डोली अलग-अलग पड़ावों से होते हुए 18 किमी की दूरी पर स्थित शीतकालीन गद्दी स्थल गोपेश्वर में स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी. जहां भक्त अगले छह महीने तक बाबा के मुख मंडल के दर्शन कर सकेंगे. बता दें रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बाबा के श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 18 मई को खोल दिए गए थे.







