पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद हो की तिथि का ऐलान हो गया है. बता दें 17 अक्टूबर को कार्तिक संक्रांति के दिन मंदिर के कपाट शीतकाल
रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित
जानकारी के अनुसार रुद्रनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी वेदप्रकाश महादेव भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के कपाट आगामी 17 अक्टूबर को सुबह छह बजे बंद कर दिए जाएंगे. मंदिर में मौजूद बाबा की शिलामूर्ति को पुष्प गुच्छ बुख्ला के फूलों से समाधि दी जाएगी.
Also Read
- बद्रीनाथ धाम में अकेला भटक रहा था बच्चा, फिर जो हुआ वो रुला देगा
- चारधाम श्रद्धालु ध्यान दें : ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे कटेगा चालान, पुलिस ने की 81 वाहनों पर कार्रवाई
- बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने लगाए जय बद्री विशाल के जयकारे, सीएम धामी ने किए दर्शन
- बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं? QR कोड स्कैन कर पाएं यात्रा की छोटी- बड़ी अपडेट
- चमोली पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, चक्काजाम कर सरकार पर लगाए गैरसैंण की अनदेखी के आरोप
गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी बाबा की डोली
17 अक्टूबर को ही बाबा की डोली अलग-अलग पड़ावों से होते हुए 18 किमी की दूरी पर स्थित शीतकालीन गद्दी स्थल गोपेश्वर में स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी. जहां भक्त अगले छह महीने तक बाबा के मुख मंडल के दर्शन कर सकेंगे. बता दें रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बाबा के श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 18 मई को खोल दिए गए थे.