हिमाचल में रहने वालों के लिए नई अधिसूचना जारी की गई है। अब घर में लगी टॉयलेट सीट की संख्या के मुताबिक टैक्स देना होगा। जिसके घर में जितनी टॉयलेट सीट होंगी उसे उतना ही अधिक टैक्स देना होगा। ये फैसला आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल की सुक्खू सरकार ने लिया है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी की गई है। इसी के साथ लोगों से कहा गया है कि वह टॉयलेट के लिए जितना पानी इस्तेमाल करते हैं, उन पर टैक्स भी उसी हिसाब से लगाया जाएगा।
हर टॉयलेट सीट के लिए देने होंगे 25 रुपये
अधिसूचना में कहा गया है कि शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को अब घर में लगने वाली हर टॉयलेट सीट के लिए 25 रुपये शुल्क देना होगा। यह बिल सीवरेज और पानी बिल के साथ लगकर आएगा। लोग जितने पानी का इस्तेमाल करेंगे, उसी के हिसाब से सीवरेज बिल भी आएगा। पानी के कुल बिल का 30 फीसदी सीवरेज बिल वसूला जाएगा। ऐसे में अगर पानी का इस्तेमाल अधिक होगा तो सीवरेज बिल भी अधिक आएगा।
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान!, दो चरणों में होंगे मतदान, यहां देखे पूरी लिस्ट
- ठप हो गई ट्रंप सरकार!, अमेरिका में हो गया शटडाउन, जानें क्या है इसका मतलब
- GST पर PM Modi मोदी का संबोधन, बोले विदेशी की जगह देशी उत्पादों का करें इस्तेमाल
- राहुल गांधी की यात्रा में हुई सारी हदें पार’, पीएम मोदी की मां के लिए अभद्र भाषा का किया प्रयोग!, वीडियो वायरल
आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल सरकार
हिमाचल में कुल 5 नगर निगम, 29 नगर पालिकाएं और 17 नगर पंचायतें हैं, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 10 लाख लोग रहते हैं। गौरतलब है कि हिमाचल की सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री सुक्खू ने दो महीने का वेतन ना लेने का भी ऐलान किया था।






