उधम सिंह नगर के किच्छा से पुलिस ने एक घर से नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने घर से नौ लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है.
किच्छा से नौ लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद
मंगलवार को पुलिस ने किच्छा के बंडिया भट्टा वार्ड 5 में स्थित एक घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो हजार प्रतिबंधित नशे की गोलियां बरामद की है, जिनकी कुल कीमत करीब नौ लाख रुपए आंकी जा रही है.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा
महिला समेत तीन आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने मौके से एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. किच्छा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गाजियाबाद से इन दवाओं को लाकर स्थानीय बाजार में सप्लाई कर रहे थे. पुलिस की इस छापेमारी से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.