उधम सिंह नगर के किच्छा से पुलिस ने एक घर से नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने घर से नौ लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है.
किच्छा से नौ लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद
मंगलवार को पुलिस ने किच्छा के बंडिया भट्टा वार्ड 5 में स्थित एक घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो हजार प्रतिबंधित नशे की गोलियां बरामद की है, जिनकी कुल कीमत करीब नौ लाख रुपए आंकी जा रही है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
महिला समेत तीन आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने मौके से एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. किच्छा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गाजियाबाद से इन दवाओं को लाकर स्थानीय बाजार में सप्लाई कर रहे थे. पुलिस की इस छापेमारी से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.





