उत्तराखंड के मसूरी से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। मसूरी में एक युवक पर पर्यटकों को थूक वाली चाय पिलाने के आरोप लगे हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मसूरी में चाय में थूक कर पर्यटकों को पिलाने का आरोप
सोशल मीडिया पर थूक कर चाय बनाकर पर्यटकों को पिलाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो मूसरी का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक हिमांशु 29 सितंबर को सुबह घूमने के लिए मसूरी आया था। इस दौरान मसूरी लाइब्रेरी चौक (गांधी चौक) पर करीब सुबह साढे़ छह बजे एक रेहड़ी पर दो युवक चाय बेच रहे थे।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
हिमांशु का कहना है कि उसने देखा कि चाय बनाने वाला चाय के बर्तन में थूक रहा है। इस घटना का वीडियो उसके फोन में भी कैद हुआ है। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब उसने युवक को ऐसा करने से रोका तो उसके साथ गाली-गलौज की गई। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
समुदाय विशेष के दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
इस पूरे मामले में हिमांशु ने एसएसपी ऑफिस में इसकी शिकायत की। मंगलवार को दोनों के खिलाफ उसने तहरीर दी। जिसके बाद दो समुदाय विशेष के युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हिमांशु बिश्नोई नेहरूग्राम थाना रायपुर की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।