बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) विद्या बालन (Vidya Balan) और तृप्ती डिमरी (Tripti Dimri) की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’(Bhool Bhulaiyaa 3) के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थें। ऐसे में मेकर्स ने आज यानी नौ अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर फाइनली रिलीज (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer) कर दिया है। ऐसे में ट्रेलर के बाद फैंस इस फिल्म के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए है।
फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer)
Bhool Bhulaiyaa 3 का ट्रेलर जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में लॉन्च किया गया। लॉन्च के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट वही मौजूद थी। विद्या, कार्तिक, राजपाल यादव, तृप्ति डिमरी आदि ट्रेलर रिलीज के दौरान शामिल थे। बता दें कि इस फिल्म को अनिस मौजूद ने डायरेक्ट की है। जहां कार्तिक रूह बाबा औऱ विद्या अपने मंजूलिका के किरदार में वापसी कर रही हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रूह बाबा का सामना एक नहीं बल्कि दो-दो मंजुलिका से होगा। विद्या के अलावा माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका का रोल अदा कर रही हैं।
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- बिग बॉस 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट!, कौन-कौन घर में लेगा एंट्री? जानें
फिल्म कब होगी रिलीज (Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date)
भूल भूलैया 3 इसी साल दिवाली के समय सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हॉरर-कॉमेडी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन आ रही है। ऐसे में देखना ये होगा की कौन दिवाली के समय बॉक्स ऑफिस पर राज करेगा।






