केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को देवभूमि उत्तराखंड आएंगे। उनके प्रस्तावित दौरे के लिए पुलिस-प्रशासन और भाजपा संगठन की तैयारी शुरू कर दी हैं। हालांकि अब तक उनका दौरा प्रस्तावित ही हैं लेकिन दौरे से जुड़ी तैयारियों कोअंतिम रूप दिया जा रहा है।
13 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे गृह मंत्री अमित शाह
उत्तरकाशी व देहरादून में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन और भाजपा संगठन की तैयारी शुरू कर दी हैंष हालांकि अभी गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है, लेकिन गृह मंत्री के दौरे को लेकर लेकर कहीं ना कहीं उत्तराखंड भाजपा अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
उत्तरकाशी व देहरादून पहुंचेंगे गृह मंत्री
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है गृहमंत्री अमित शाह का 13 अक्टूबर को एक दिवासीय उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। रविवार सुबह देहरादून एयरपोर्ट पहुंचकर अमित शाह सीधे हर्षिल के लिए रवाना होंगे। जहां वाइब्रेट विलेज के कार्यक्रमों और वहां चल रही योजनाओं की जानकारी लेने के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बालों के साथ भी भेंट करेंगे।
इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देहरादून पहुंचेंगे। यहां एफ आर आई संस्थान में नए कानून और साइबर क्राइम की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा करेंगे इसके बाद देर शाम अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।





