टिहरी के डांगचौरा निवासी एक महिला ने अपने पति से नाराज होकर घर छोड़ दिया. काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला का कुछ पता नहीं चला तो महिला के पति ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई.
पति से नाराज होकर महिला ने छोड़ा अपना घर
बता दें मामला डांगचौरा का है. मिली जानकारी के अनुसार चार अक्टूबर को राजस्व थाना क्षेत्र डांगचौरा में एक महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. महिला संबंधी प्रकरण होने के कारण राजस्व पुलिस ने दो चेह अक्टूबर को केस कीर्तिनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद महिला की तलाश शुरू की गई.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
श्रीनगर बस अड्डे में मिली महिला
गुमशुदा महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकली गई. महिला की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने महिला को श्रीनगर बस अड्डे से सकुशल बरामद किया. पूछताछ पर महिला ने बताया कि पति से नाराज होकर उसने बिना किसी को बताए घर छोड़ने का मन बनाया. फिलहाल पुलिस ने महिला को उसके पिता को सौंप दिया है.





