टिहरी के डांगचौरा निवासी एक महिला ने अपने पति से नाराज होकर घर छोड़ दिया. काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला का कुछ पता नहीं चला तो महिला के पति ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई.
पति से नाराज होकर महिला ने छोड़ा अपना घर
बता दें मामला डांगचौरा का है. मिली जानकारी के अनुसार चार अक्टूबर को राजस्व थाना क्षेत्र डांगचौरा में एक महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. महिला संबंधी प्रकरण होने के कारण राजस्व पुलिस ने दो चेह अक्टूबर को केस कीर्तिनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद महिला की तलाश शुरू की गई.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
श्रीनगर बस अड्डे में मिली महिला
गुमशुदा महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकली गई. महिला की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने महिला को श्रीनगर बस अड्डे से सकुशल बरामद किया. पूछताछ पर महिला ने बताया कि पति से नाराज होकर उसने बिना किसी को बताए घर छोड़ने का मन बनाया. फिलहाल पुलिस ने महिला को उसके पिता को सौंप दिया है.