सीएम धामी द्वाका चार जिलों से 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीद का ब्यौरा मांगने के बाद अब सरकार ने प्रदेश में जमीन खरीद की जांच को बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी 13 जिलों से 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीद का ब्यौरा तलब किया है।
CS ने 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीद का ब्यौरा किया तलब
सीएस राधा रतूड़ी ने प्रदेश में 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का सभी जिलों से ब्यौरा मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने 12.50 एकड़ से भी ज्यादा जमीन के उपयोग का भी ब्यौरा मांगा है। मुख्य सचिव ने सात दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि इस से पहले सीएम धामी ने भी चार जिलों से रिपोर्ट तलब की थी। इसके साथ ही ये भी कहा था कि नियमों के विपरीत भूमि पाए जाने पर सारी भूमि सरकार में निहित होगी।
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश







