केदारघाटी में 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के चलते केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग, सड़क मार्ग और अन्य स्थानों पर हुई क्षति को दुरुस्त करने और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए सरकार ने 4,836.63 लाख की धनराशि जारी की है। इसमें लोक निर्माण विभाग की 29 और सिंचाई विभाग की 12 कार्ययोजनाएं स्वीकृत हुई हैं।
पुनर्निर्माण कार्यों के लिए सीएम ने जारी की धनराशि
बता दें अतिवृष्टि के बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार मामले पर अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने गढ़वाल कमिश्नर सहित आपदा सचिव को भी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग विपरीत परिस्थितियों के बीच लगातार आपदा सुरक्षा एवं पुनर्स्थापना कार्य कर रहे हैं।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
अतिवृष्टि के चलते क्षतिग्रस्त हुआ था पैदल मार्ग
अतिवृष्टि के कारण केदारनाथ सड़क और पैदल मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। पैदल यात्रा मार्ग 29 स्थानों पर क्षतिग्रस्त, जबकि सड़क मार्ग भी वॉश आउट हुआ था। मंदाकिनी और सोन नदी के वेग से कई स्थानों पर सुरक्षा दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई थी। जनपद स्तर से सुरक्षा कार्यों और पुनर्स्थापना कार्यों के लिए 41 प्रस्ताव भेजे गए थे।
कई कार्ययोजनाओं को मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद लोक निर्माण विभाग की 1,934.86 लाख लागत की 29, जबकि सिंचाई विभाग की 2,901.77 लाख लागत की 12 कार्ययोजनाओं को स्वीकृति मिली है। लोक निर्माण विभाग के लिए 1,472.21 लाख और सिंचाई विभाग के लिए 1,197.51 लाख सोमवार को दोनों विभागों ने अवमुक्त कर दिए हैं





