बीते दिन यानी मंगलवार को मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह उत्तराखंड (Honey Singh In Uttarakhand) आए। जहां वो पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने योगगुरु स्वामी बाबा रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
पतंजलि योगपीठ पहुंचे रैपर हनी सिंह (Honey Singh in Patanjali Yogpeeth)
मुलकात के दौरान स्वामी रामदेव ने हनी सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हनी सिंह संगीत जगत में एक नामी नाम है। संगीत की दुनिया में उन्होंने ने आयाम दिए है। संगीत तनाव में औषधि के रूप में काम करती है। तो वहीं आचार्य बालकृष्ण ने भी रैपर की तारीफ करते हुए कहा कि पॉप सिंगर ने भारतीय संगीत को एक अलग पहचान दी है।
Also Read
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा
- केदारनाथ-बदरीनाथ हाईवे जोड़ने वाली टनल अस्थायी रूप से खुली, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
- सिंगर पवनदीप राजन भीषण हादसे का हुए शिकार, सामने आई वीडियो, जानिए अब कैसी है हालत?
इस दौरान हनी सिंह ने पतंजलि द्वारा संचालित विविध गतिविधियों को देखा। साथ ही उन्होंने स्वामी रामदेव और बालकृष्ण की तारीफ भी की। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पतंजलि विश्वविद्यालय में संगीत को पाठय्क्रम में शामिल किया गया है। साथ ही संगीत का अभ्यास भी कराया जाता है। इस बात से वो काफी खुश है।