दिनेशपुर में एक खेत में संदिग्ध अवस्था में सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान मोहनपुर नंबर एक निवासी व्यक्ति के रूप में हुई है, जो कि बीते पांच दिनों से लापता था। जानकारी पर मौके पर पहुंची दिनेशपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पांच दिनों से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप
दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नंबर 2 के एक खेत में संदिग्ध अवस्था में सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक मोहनपुर नंबर दो सड़क किनारे स्थित अवध राइस मिल के पीछे वाली खेत में कुछ बच्चे बकरी चराने गए थे। जहां अचानक उनको राइस मिल के दीवार के पास एक व्यक्ति नजर आया। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां सड़ी-गली अवस्था में एक लाश पड़ी थी।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
पांच दिन से लापता था मृतक
बच्चों ने इस बात की जानकारी तत्काल गांव में जाकर शोर मचाकर दी। देखते ही देखते वहां आस-पास लोगों का जमावड़ा लग गया। घटना की जानकारी पर दिनेशपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान मनोज वाला पुत्र सुकुमार वाला उम्र करीब 27 वर्ष निवासी मोहनपुर नंबर एक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक बीते पांच दिनों से लापता था।
हत्या या आत्महत्या अब तक नहीं चल पाया पता
बताया जा रहा है कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। मृतक के पिता ने आकर लाश की शिनाख्त उसके पुत्र मनोज वाला के रूप में की है। दिनेशपुर पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हत्या की गई है या फिर ये आत्महत्या है इस बात का अब तक पचा नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा।