देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने प्रदेशभर में सघन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया है। हर महीने यह अभियान संचालित किया जाएगा, जिसमें ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने इस संबंध में परिवहन अधिकारियों और निरीक्षकों को पत्र जारी किया है। पत्र में हाल ही में अल्मोड़ा में हुए बस हादसे और 2018 व 2022 में हुई अन्य बड़ी दुर्घटनाओं का जिक्र किया गया है।
त्योहारों और पर्यटन सीजन में विशेष चेकिंग अभियान
सरकार ने त्योहारों, मेलों और छुट्टियों के दौरान स्थानीय यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोडवेज के सहयोग से अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, पर्यटन, तीर्थयात्रा और शादी के सीजन में विशेष चेकिंग अभियान चलाने की बात कही गई है।
Also Read
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा
- केदारनाथ-बदरीनाथ हाईवे जोड़ने वाली टनल अस्थायी रूप से खुली, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
- सिंगर पवनदीप राजन भीषण हादसे का हुए शिकार, सामने आई वीडियो, जानिए अब कैसी है हालत?
शनिवार और रविवार को देहरादून, मसूरी, नैनीताल और अन्य पर्यटक स्थलों पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए चेकिंग को अनिवार्य किया गया है। देर शाम और रात के समय नशे में वाहन चलाने, ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
खराब वाहनों पर लगेगी रोक, फिटनेस रद्द होगी
जांच के दौरान तकनीकी रूप से खराब वाहनों की फिटनेस तत्काल रद्द की जाएगी। ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन पर वाहनों की जांच में अंडर रन प्रोटेक्शन, रिफलेक्टर और स्पीड गवर्नर की सख्ती से जांच करने का आदेश दिया गया है।
पर्वतीय मार्गों पर रात में वाहन संचालन पर प्रतिबंध
पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रात में वाहन संचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। स्टेज कैरिज वाहनों का सेफ्टी ऑडिट भी अनिवार्य रूप से कराया जाएगा।
उत्तराखंड सरकार के इस कदम से सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।