देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 28 जनवरी को उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य उद्घाटन करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास की भी योजना बनाई गई है। राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रधानमंत्री के हाथों इस परियोजना की नींव रखने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।
राज्य सरकार और खेल विभाग इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि खेल विश्वविद्यालय का अध्यादेश जल्द ही राजभवन को भेजा जाए। इसके साथ ही भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को केंद्र सरकार से सैद्धांतिक सहमति मिलने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि प्रधानमंत्री द्वारा इसका शिलान्यास किया जा सके।
खेल विश्वविद्यालय विधेयक को लेकर सक्रियता
बैठक में खेल मंत्री ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय विधेयक को राजभवन ने कुछ आपत्तियों के साथ वापस भेजा है। इसे संशोधित कर नए अध्यादेश के रूप में तैयार किया जा रहा है। खेल विभाग ने निर्णय लिया है कि इसी महीने अध्यादेश राजभवन को भेजा जाएगा।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
- बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान!, दो चरणों में होंगे मतदान, यहां देखे पूरी लिस्ट
- वृद्ध और असहाय महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार ला रही है विशेष योजना





