उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन होने की संभावना है. जिसे लेकर वैज्ञानिकों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश हो सकती है. इसके अलावा डीजीआरई चंडीगढ़ ने 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन होने की संभावना है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वैज्ञानिकों ने की स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों रहने की अपील
अलर्ट को देखते हुए आपदा कंट्रोल रूम ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है. ताकि आपदा की स्थिति में हालातों पर काबू पाया जा सके. साथ ही वाचर की तैनाती के साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश





