रुद्रपुर के सिडकुल में स्थित रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. बता दें इस समय अधिकारी कंपनी के अंदर ही दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा
बता दें पिछले तीन घंटे से इनकम टैक्स के अधिकारियों की छानबीन जारी है. मामला करोड़ों की टैक्स चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के लिए आपको बता दें रामा पैनल्स कंपनी प्लाई बनाने का कारोबार करती है.
कंपनी की ओर से नहीं आया आधिकारिक बयान सामने
अधिकारियों की इस छापेमारी के दौरान कंपनी के गेट से अंदर जाने पर मनाही है. साथ ही अभी तक रामा कंपनी के प्रबंधन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





