मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को देहरादून नगर निगम में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेलते नजर आए. अपने संबोधन में सीएम धामी ने मेयर सौरभ थपलियाल की तारीफ़ करते हुए भी नजर आए.
होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी
सीएम धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि होली का पर्व समाज में सांस्कृतिक एकता और समरसता को मजबूत करता है. विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली गायन, बैठकी जैसी होली हमारी समृद्ध विरासत का प्रतीक है. सीएम ने कहा आपके द्वारा चुनी गई ट्रिपल इंजन सरकार देहरादून के हर एक व्यक्ति के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है.
स्वच्छता रैंकिंग में आएगा सुधार : CM
मुख्यमंत्री ने कहा शहर में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सीएम ने कहा देहरादून में जो नया बोर्ड बनकर आया है, उनके नेतृत्व में शहर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार आएगा. सरकार ने जो उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का फैसला लिया है उसमें देहरादून नगर निगम की भूमिका अहम होने वाली है.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा