पौड़ी के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण थाना क्षेत्र में जंगल में चारा काटने को लेकर दो गांवों के ग्रामीणों के बीच विवाद को गया. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया. जिसमें कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गई.
जंगल में चारा पत्ती को लेकर आमने सामने आई महिलाएं
घटना मंगलवार शाम की है. जानकारी के अनुसार ग्राम सभा ज़ल्लु और कफरौली के ग्रामीणों के बीच वन क्षेत्र में चारा काटने को लेकर विवाद हो गया. दोनों ही गांव के महिलाएं इस भूमि पर हक-हकूकधारी हैं. हालांकि इस भूमि को लेकर कई बार पहले भी वन विभाग और ग्रामीणों के बीच बैठक हो चुकी हैं. मंगलवार को भी भूमि पर चारा काटने को लेकर विवाद हुआ था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
महिलाओं के विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें इस झगडे में गांव की कई महिलाएं घायल हुई है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को लेकर एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर भी दी गई है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
थाने पहुंचा मामला
मामले को लेकर सीओ सदन त्रिवेंद्र सिंह राणा का कहना है कि एक पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है. जबकि दूसरा पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है. वन विभाग ने इस पूरे मामले में स्पष्ट कर दिया है कि यह क्षेत्र उनके अंतर्गत आता है. यहां किसी को भी चारा काटने की अनुमति नहीं दी जाएगी.





