पालतू गोवंश को आवारा छोड़ने वाले मालिक से नगर निगम की टीम ने पांच हजार का जुर्माना वसूला है. बता दें नगर निगम अल्मोड़ा की ओर से नगर में आवारा गोवंशों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
पालतू गोवंश को आवारा छोड़ना पड़ा भारी
अभियान के तहत आवारा गोवंशों को गौसदन भेजा जा रहा है. इसी क्रम में नगर निगम अल्मोड़ा की टीम ने बाजार में घूम रहे दो गोवंशों को गौशदन भेजा है. इस दौरान एक गोवंश पालतू मिला. जिसके मालिक का नगर निगम ने पांच हजार रूपये का चालान किया है.
आगे भी जारी रहेगा नगर निगम का अभियान
मामले को लेकर सहायक नगर आयुक्त भारत त्रिपाठी ने बताया कि नगर में आवारा छोड़े गए गोवंशों से आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. उन्होंने बताया कि नगर निगम टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अपने पालतू गोवंशों को आवारा न छोड़ें.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





