कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल मुख्यमंत्री आवास से रवाना हो गए हैं. बता दें प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने आवास पर इस्तीफे का ऐलान किया था. जिसके बाद वह रोते हुए सीएम आवास के लिए रवाना हो गए थे.
बता दें विधानसभा बजट में सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ियों पर बयानबाजी की थी. जिसके बाद से अग्रवाल का चौतरफा विरोध किया जा रहा था. अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफे की चर्चाएं तब तेज हो गई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी दौरे पर उत्तराखंड आए थे.
पीएम के दौरे के दौरान उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री होने के बावजूद भी अग्रवाल पूरे कार्यक्रम में नजर नहीं आए थे. जिसके बाद से ही अग्रवाल के मंत्री पद से छुट्टी की चर्चाएं तेज हो गई थी.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा
रविवार को प्रेसवार्ता से पहले अग्रवाल रामपुर तिराहा पहुंचे थे. उस दौरान भी वह भावुक नजर आ रहे थे. उत्तराखंड शहीद स्मारक में अग्रवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. जिसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए.