सूचना महानिदेशक की अध्यक्षता में आज पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में 11 मामलों पर विचार किया गया. जिनमें से छह मामलों को पात्र मानते हुए समिति ने 30 लाख की आर्थिक सहायता की संस्तुति प्रदान की है.
दिवंगत पत्रकार को दी राहत
बैठक में दिवंगत पत्रकार स्व. मंजुल सिंह माजिला के परिवार को भी सहायता देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि जिन मामलों में दस्तावेज अधूरे पाए गए हैं, उन्हें पूरा करने का एक और मौका दिया जाएगा. सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने संबंधित जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवश्यक अभिलेख पूरा कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें.
दस्तावेजों की कमी के टला एक मामला
मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत एक मामला समिति के सामने रखा गया, लेकिन जरूरी दस्तावेजों की कमी के कारण इसे अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया. बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को अंतिम अनुमोदन मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





