शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वाले के खिलाफ पौड़ी पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 7 वाहन सीज किए हैं. इसके साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 134 चालकों पर चालानी कार्यवाही की है.
शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वालों की खैर नहीं
पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों पर पुलिस ने मंगलवार को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 7 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की है.
पौड़ी पुलिस का अभियान जारी
इसके साथ ही जिले में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 134 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की है. बीते दिन पहले भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर 4 लोगों के वाहन सीज किए थे. बता दें पौड़ी पुलिस का ये अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा.
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश





