महिला कांग्रेस ने आज राजधानी देहरादून में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस ने सीएम आवास का घेराव किया. प्रदेशभर से एकत्रित हुई महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.
महिला कांग्रेस ने किया सीएम आवास का घेराव
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि राज्य में महिलओं के साथ हो रहे बलात्कार और महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन आंखें बंद कर बैठा है. बता दें महिला कांग्रेस ने बेरोजगारी, भू-कानून और लिव-इन रिलेशनशिप जैसे मुद्दों को लेकर भी यह प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने महिला कांग्रेस को सीएम आवास पहुंचने से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली.
प्रदेश अध्यक्ष ने किया समर्थन
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने भी महिला कांग्रेस के इस आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस विपक्ष की भूमिका बखूबी निभा रही है. उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड और घसियारी योजना के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार जवाब देने से बच रही है. कांग्रेस ने इन मुद्दों को लेकर सीएम आवास के घेराव का जो कदम उठाया है, वह पूरी तरह जायज है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





