मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में खेल सामग्री के लिए रुपए पांच लाख की घोषणा भी की.
एक अप्रैल से सात अप्रैल तक चलेगा क्रिकेट टूर्नामेंट
बता दें यह टूर्नामेंट महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में सात दिन (एक अप्रैल से सात अप्रैल) तक चलेगा. सीएम धामी ने कहा आमतौर पर पत्रकार खेलों की रिपोर्टिंग कर खबर बनाते हैं. ऐसे आयोजनों से न केवल उन्हें खेल के मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, बल्कि खेल उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देंगे.

सीएम ने पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट की तारीफ करते हुए आम लोगों से भी खेल गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने को कहा. सीएम ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जरूरी है कि व्यक्ति मानसिक तनाव से दूर रहे और खेलों से जुड़कर स्वस्थ रहे.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के हित में निरंतर कार्य कर रही है. खिलाड़ियों को अधिकतम खेल सुविधाओं को देने की कोशिश जारी है. इससे आने वाले दिनों में राज्य के खिलाड़ी नेशनल गेम्स की तरह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक लाकर राज्य का नाम रोशन करेंगे. गौरतलब है कि राष्ट्रीय गेम्स में राज्य के नाम 103 पदक आए थे.






