निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी, LUCC घोटाला और कुट्टू के आटे में हुई मिलावट जैसे तमाम मुद्दों को लेकर आज उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव करने पहुंची.
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस ने कैबिनेट मन्त्र डॉ धन सिंह रावत के आवास का घेराव किया. लेकन इससे पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड लगाकर रोक दिया. ज्योति रौतेला ने कहा कि इस राज्य की सरकार संवेदनहीन हो गई है. राज्य में शराब सस्ती और शिक्षा महंगी हो गई है. जिसके कारण आज बच्चों के अभिभावक सड़कों पर हैं क्योंकि स्कूलों की फीस बढ़ गई है.
ज्योति रौतेला ने कहा कि राज्य में बहुत बड़ा LUCC घोटाला हुआ है. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही कल कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए. कुल मिलाकर यह सरकार असंवेदनशील हो गई है और राज्य के मुद्दों पर काम नहीं कर रही है. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तींखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा