रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव से तीन तलाक का एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां सहारनपुर की रहने वाली साजिया ने अपने पति खुशनूद द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस महिला की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है. खबर लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है.
महिला को मारपीट कर घर से निकाला
जानकारी के अनुसार खुशनूद निवासी सफरपुर नाम के व्यक्ति ने साजिया निवासी सहारनपुर को धोखे में रखकर उससे शादी कर ली थी. आरोप है कि खुशनूद पहले से शादीशुदा था, जिसे खुशनूद ने साजिया से छुपाया था. जानकारी मिलने के बाद जब साजिया ने विरोध किया तो खुशनूद ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद साजिया 30 मार्च को खुशनूद के घर पहुंची. जहां खुशनूद ने साजिया को तीन तलाक दे दिया. इसके साथ ही उसने साजिया को मारपीट कर घर से निकाल दिया.
पति के धोखे से परेशान होकर गंगनहर में कूदी महिला
आरोप है कि पति से तीन तलाक मिलने के बाद साजिया डिप्रेशन में आ गई. जिसके बाद तीन तलाक से क्षुब्ध साजिया ने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस द्वारा गंग नहर में साजिया की तलाश की जा रही है. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. मामले को लेकर एसपी ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर साजिया के पति खुशनूद समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.फिलहाल मामले की जांच जारी है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





