मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को विभिन्न विषयों पर शहरी विकास और सिंचाई विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान सीएस ने शहरी विकास विभाग को राज्यभर में मलिन बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंदों के पुर्नवास के लिए चरणबद्ध कार्ययोजना पर प्रभावी पहल के निर्देश दिए हैं.
रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम
सीएस ने पहले चरण में शहरी विकास विभाग और नगर निगम को देहरादून की मलिन बस्तियों के पुर्नवास के ठोस और प्रभावी वर्किंग प्लान पर तत्काल कार्य करने की हिदायत दी है. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को रिस्पना और बिंदाल नदियों के पुनर्जीवीकरण की स्थिति पर अपडेट देने के साथ वर्किंग प्लान पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए.
सीएस ने शहरी विकास विभाग को मलिन बस्तियों की सूचना, चिन्हीकरण की अद्यतन स्थिति, निवासरत लोगों की सूची पर अपडेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सिएस ने वांछित सूचना प्राप्ति के बाद मलिन बस्तियों के पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन की प्रभावी कार्ययोजना पर काम करने के निर्देश दिए हैं. सीएस ने अधिकारियों को स्लम फ्री उत्तराखंड के विजन के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
मलिन बस्तियों के मुद्दे को सामाजिक समस्या के रूप में देखने के दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनन्द बर्धन ने निर्देश दिये हैं कि मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों के जीवन स्तर में सुधार, उनके पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य किया जाए. सीएस ने कहा कि मलिन बस्तियों के मुद्दे को एक सामाजिक समस्या के रूप में देखा जाना चाहिए।





