नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है. शिक्षक पर बच्ची को गलत तरीके से चुने और अश्लील बातें करने के आरोप थे.
शिक्षक ने की नाबालिग के साथ छेड़छाड़
पुलिस के अनुसार सोमवार को नाबालिग के पिता मामले की तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के साथ विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की है. साथ ही आरोपी ने बच्ची के साथ अश्लील बातें भी की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
आरोपी गोपेश्वर से अरेस्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. मुख़बिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल को कुछ ही घंटो में गोपेश्वर से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





