रुड़की में खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मासूम को कुचल दिया. हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. साथ ही आक्रोशित ग्रामीण कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मासूम को कुचला
बता दें रुड़की क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिसके चलते हर दिन कोई ना कोई हादसे का शिकार हो रहा है. ताजा मामला बाहदराबाद थाना क्षेत्र के हलवा हेड से सामने आया है. जहां खनन के भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने मासूम को कुचल दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है.
क्षेत्र में अभी तक तीन बच्चों की हो चुकी है मौत
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में खनन माफियाओं का पूरी तरह से बोलबाला है. खनन सामग्री से भरे वाहनों के चलते अभी तक इसी गांव में तीन बच्चे अपनी जान गवा चुके हैं. भगवानपुर क्षेत्र या लंढोरा क्षेत्र में दिन-रात खनन से भरे डम्पर और ट्रैक्टर ट्रॉली बेखौफ दौड़ रहे हैं. लेकिन प्रशासन इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
Also Read
- आफत बनकर बरसी बारिश, कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड, दहशत में आए पर्यटक
- चारधाम यात्री ध्यान दें : मौसम विभाग ने जारी की उत्तराखंड के इन जिलों के लिए चेतावनी
- बद्रीनाथ धाम में अकेला भटक रहा था बच्चा, फिर जो हुआ वो रुला देगा
- भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी की पत्नी का निधन, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
- चारधाम श्रद्धालु ध्यान दें : ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे कटेगा चालान, पुलिस ने की 81 वाहनों पर कार्रवाई