मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से 11 से 13 अप्रैल 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाली चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें इस आयोजन में एथलेटिक्स, फुटबाल, बास्केटबाल, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल होंगे.
सीएम ने किया उत्तराखंड के खिलाड़ियों को दिल्ली रवाना
सीएम ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में खेल इन्फ्रास्क्चर का तेजी से विकास हुआ है. सीएम ने कहा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास किए गए हैं. उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में राज्य ने सातवां स्थान प्राप्त किया था. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड अब खेल भूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना चुका है.
खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में दिखाएंगे दम
गौरतलब है कि खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में इस साल उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दल चौथे मास्टर्स नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेगा. उत्तराखंड की फुटबाल टीम में 40, 50 और 60 से अधिक आयु वर्ग की तीन टीमों के खिलाड़ी और एथलेटिक्स की 40 से अधिक आयु और 70 से अधिक की आयु वर्ग के खिलाड़ी खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 में प्रतिभाग करेंगे.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका