रुड़की में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. जबकि दूसरा आरोप अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. आरोपी लूट की वारदात में शामिल था.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
घटना बुधवार देर रात की है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में 3 अप्रैल को बाइक चोरी को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी. देर रात नहर पटरी पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.
बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस ने संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों युवक स्कूटी छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे. संदिग्धों का पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि दूसरा फरार हो गया.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. घायल बदमाश की पहचान अगम रावल (23) निवासी हरियाणा के रूप में हुई है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर रुड़की में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था.





