देश भर में आसमान छूती महंगाई को लेकर कांग्रेस का जनआक्रोश अब सड़कों पर दिखने लगा है. उत्तराखंड कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश भर में भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही जगह-जगह पुतला दहन कर विरोध जताया.
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदेशभर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. देहरादून में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी की अगुवाई में कार्यकर्ता ऐश्ले हॉल चौक पर एकत्रित हुए. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा का पुतला दहन किया. कायकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि महंगाई की मार से आज हर घर परेशान है. रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल और दाल-आटा-तेल जैसी जरूरी चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है. अगर सरकार ने महंगाई पर जल्द नियंत्रण नहीं किया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





