हरिद्वार के भीमगोड़ा इलाके से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात शिशु को बेसहारा हालत में छोड़ दिया. बस 8 से 10 दिनों का बताया जा रहा है.
रेलवे ट्रैक के पास छोड़ा शिशु
घटना सोमवार सुबह की है. चंद दिनों के मासूम बच्चे की चीखें जब सुबह-सुबह लोगों के कानों तक पहुंचीं तो लोगों को इसकी जानकारी हुई. जानकारी के अनुसार बच्चा एक चादर में लिपटा हुआ था और उसके पास ही एक दूध की बोतल भी राखी हुई थी. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बच्चे का रेस्क्यू कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है बच्चे की महज आठ से दस दिन के बीच का है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से बच्चे के माता-पिता की तलाश कर रही है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





