लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुक्तिधाम के पास ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग डिवीजन की गोला रेंज का है. घटना की सूचना मिलने के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
लालकुंआ में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत
घटना सोमवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुक्तिधाम के पास ट्रेन की चपेट में आकर नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रेन की जोरदार टक्कर से हाथी पटरी के पास बने एक घर में जा गिरा. इस दौरान हाथी ने दम तोड़ दिया.
वन विभाग के मचा हड़कंप
वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है उक्त स्थान पर ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व में कई हाथियों की मौत हो चुकी है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





