Dehradun traffic plan : शहर के शिमला बाईपास से मेहूंवाला रोड के बीच स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक प्रस्तावित है. बता दें जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के निर्देश पर यह कार्य कराया जा रहा है.
ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य बना लोगों के लिए सिरदर्द
ड्रेनेज लाइन का काम लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगा. कार्य के दौरान यातायात प्रभावित रहेगा, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है. बता दें सुबह 18 अप्रैल सुबह 7 बजे से कार्य समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा.
ये है डायवर्जन प्लान
- नयागांव से आने वाला ट्रैफिक सेवलाकला कट होते हुए अल्का डेरी से सेंटज्यूड चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- सेंटज्यूड चौक से शिमला बाईपास जाने वाला ट्रैफिक अपोजिट साइड से नयागांव रोड की ओर भेजा जाएगा.
- सेंटज्यूड चौक से कमला पैलेस की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
- सेंटज्यूड चौक से अल्का डेरी की ओर कोई ट्रैफिक नहीं जाएगा. ऐसे वाहनों को सेंवलाकला रोड होते हुए भेजा जाएगा.
- अल्का डेरी पर यदि यातायात का दबाव बढ़ा तो कमला पैलेस से सेंटज्यूड चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से पटेलनगर मंडी की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
डायवर्जन बैरियर प्वाइंट्स
- सेंटज्यूड चौक
- अल्का डेरी
- सेंवलाकला रोड कट
- कमला पैलेस तिराहा
Also Read
- आफत बनकर बरसी बारिश, कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड, दहशत में आए पर्यटक
- चारधाम यात्री ध्यान दें : मौसम विभाग ने जारी की उत्तराखंड के इन जिलों के लिए चेतावनी
- बद्रीनाथ धाम में अकेला भटक रहा था बच्चा, फिर जो हुआ वो रुला देगा
- भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी की पत्नी का निधन, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
- चारधाम श्रद्धालु ध्यान दें : ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे कटेगा चालान, पुलिस ने की 81 वाहनों पर कार्रवाई