देहरादून में निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास में दंपति ने सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.
निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास में दंपति ने किया सुसाइड
घटना 20 अप्रैल की है. पुलिस के अनुसार ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के पास निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास में एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लिया. मृतकों की पहचान भास्कर लाल (28) पुत्र बाबूराम चंद्राकर निवासी छत्तीसगढ़ और जनिक गौड़ (26) के रूप में हुई.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है मृतक निर्माणाधीन भवन में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. पुलिस ने बताया कि दंपति ने मजदूर आवास की छत में लगे पाइप से लटककर आत्महत्या की है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





