Jaat फेम अभिनेता रणदीप हुड्डा ने आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र से मुलाकात की। इस दौरान अभिनेता की मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा भी मौजूद थीं। इस मुलाकात की तस्वीरें अभिनेता ने सोशल मीडिया(Randeep Hooda Met PM Modi ) पर भी पोस्ट की।
पीएम मोदी से की मुलाकात Randeep Hooda Met PM Modi
इंस्टाग्राम पर मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट कर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा, “ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। देश के भविष्य के बारे में उनका नजरिया, ज्ञान और विचार हमेशा प्रेरणादायक होता है।उनका पीठ थपथपाना हमें हमारे क्षेत्र में अच्छा काम करते रहने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है।“
मां और बहन के साथ की मुलाकात
मां और बहन के साथ अभिनेता ने पीएम मोदी से मुलाकात की। अपनी पोस्ट में अभिनेता ने आगे कहा, “हमने भारतीय सिनेमा के वैश्विक पटल पर बढ़ते रसूख, प्रामाणिक कहानी कहने की ताकत और सरकार के दूरदर्शी नए ओटीटी प्लेटफॉर्म-वेव्स के बारे में बातें की, जो वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर भारतीयों की आवाज को ताकत देती है।“
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- बिग बॉस 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट!, कौन-कौन घर में लेगा एंट्री? जानें
हुड्डा ने ओबेसिटी कैंपेन का किया जिक्र
हुड्डा ने पीएम मोदी के ओबेसिटी कैंपेन पर भी बात की। उन्होंने कहा, “मेरी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा के साथ इसमें शामिल होना एक गौरवपूर्ण फैमिली मोमेंट था। जिसमें हमने ओबेसिटी कैंपेन (मोटापा विरोधी अभियान) और समग्र स्वास्थ्य की उनकी पहलों पर बात की।“
पीएम मोदी ने मन की बात में ओबेसिटी पर की बात
जानकारी के लिए बता दें कि 23 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में ‘ओबेसिटी यानी की मोटापे’ के विषय पर बात की थी।उन्होंने कहा कि “खाने में तेल का कम उपयोग और ओबेसिटी से निपटना ये केवल पर्सनल च्वाइस नहीं है। बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। इससे ओबेसिटी से लड़ने में मदद मिलेगी।”






