सनी देओल की फिल्म जाट(Jaat ) बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे लेकिन मजबूती से अपने पैर जमा रही है। भले ही ये फिल्म गदर 2 की तरह रिकॉर्ड तोड़ कमाई ना कर पाई हो। लेकिन इसके तेवर कुछ-कुछ वैसे ही नज़र आ रहे हैं। खास बात ये है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म ने जिस तरह की ग्रोथ दिखाई है। उसने फैंस को फिर से सनी देओल की पुरानी फॉर्म की याद दिला दी है।
फिल्म को रिलीज हुए अब 12 दिन हो चुके हैं। अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 76 करोड़(Jaat Box Office Collection Day 12) के करीब पहुंच चुका है। यानी अब ये फिल्म बस एक कदम दूर है सनी देओल की साल 2001 में आई क्लासिक फिल्म गदर की लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने से।
जाट की अब तक की कमाई Jaat Box Office Collection Day 12
दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
Also Read
- रेट्रो’ ने पहले ही दिन ‘हिट 3’ और ‘रेड 2’ को दी मात, कमाए इतने करोड़
- फिल्म रेड 2 Day 1: हिट या फ्लॉप? जानें अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का पहले दिन का कलेक्शन
- ‘फॉलोअर घटने लगे तो…’ इंफ्लूएंजर मिशा अग्रवाल ने ली अपनी जान, बहन ने कर दिया खुलासा
- मई में OTT पर धमाका! देखिए कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज?
- फैंस के लिए अच्छी खबर! इस दिन PM के सामने दिखाई जाएगी Ramayana की पहली झलक
- Day 1 9.62
- Day 2 7.00
- Day 3 9.95
- Day 4 14.05
- Day 5 7.30
- Day 6 6.00
- Day 7 4.05
- Day 8 4.27
- Day 9 3.95
- Day 10 3.90
- Day 11 5.09
- Day 12 0.75(Jaat Box Office Collection Day 12)
- कुल 75.93 करोड़
12वें दिन की कमाई अभी शुरुआती अनुमान हैं। जो दिन के अंत तक बढ़ भी सकती है।
क्या जाट तोड़ पाएगी गदर का रिकॉर्ड?
अब तक की कमाई देखकर साफ है कि जाट बहुत जल्द गदर के 76.88 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर सकती है। इस तरह ये सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है।
क्या बनेगी सनी देओल की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म?
अब तक सनी देओल की एक ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है गदर 2, जिसने 525 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अगर जाट ने अपनी ये रफ्तार बनाए रखी और अक्षय कुमार की केसरी 2 जैसी बड़ी फिल्मों के आने के बावजूद टिके रह पाई। तो ये उनके करियर की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म बन सकती है।
फिल्म से जुड़ी कुछ और खास बातें
जाट को पुष्पा 2 वाले प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने बनाया है डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाली है साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे शानदार एक्टर्स नज़र आ रहे हैं।