राजधानी देहरादून में सोमवार रात एक शादी की बारात के दौरान हुई आतिशबाजी ने खुशियों की महफिल को दहशत में बदल दिया. चकराता रोड स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर मौजूद एक होटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब बारात की पटाखेबाजी से निकली चिंगारियां होटल तक जा पहुंची और वहां भीषण आग लग गई.
शादी की आतिशबाजी से होटल में लगी भीषण आग
बता दें बीती रात को होटल ब्लेसिंग बेल्स में हेमंत कापड़ी आने बेटे का जन्मदिन मना रहे थे. पार्टी चल रही थी कि अचानक वहां से धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते चौथी मंजिल में आग लग गई. आग की लपटे देख जन्मदिन में शामिल मेहमानों में चीख-पुकार मच गई. मेहमानों ने होटल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर बर्गीज की टीम को हादसे की जानकारी दी.
जान बचाकर भागे लोग
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांक तब तक आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि कॉम्पलेक्स की अन्य मंजिलों तक फैल गई थी. गनीमत यह रही कि बाकी मंजिलों पर मौजूद मारुति नेक्शा शोरूम, आईवीएफ सेंटर और पैथोलॉजी लैब उस समय बंद थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका