Om Prakash Murder Case में बड़ा खुलासा!, बेटी को देता था ड्रग्स, फोन भी किया हैक, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश हत्याकांड (Om Prakash Murder Case) केस जितना चौंकाने वाला है उतना ही दर्दनाक भी है। आए दिन इस केस से जुड़े खुलासे हो रहे हैं। कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या मामले में अब उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद जो खुलासे सामने आए हैं। वो हैरान कर देने वाले हैं।

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप Om Prakash Murder Case

Om Prakash Murder Case में पल्लवी ने दावा किया है कि ओमप्रकाश अपनी ही बेटी कृति को ड्रग्स देने लगे थे। उनका कहना है कि बेटी का फोन, लैपटॉप और बाकी सभी डिवाइसेज़ हैक कर लिए गए थे ताकि वो कोई आवाज़ ना उठा सके। उन्होंने कहा कि बेटी मानसिक रूप से टूटती जा रही थी। रोज़ जैसे मर रही थी। उनका आरोप है कि ओमप्रकाश बेटी के दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे।

Read More

परिवार के भीतर ही घमासान

इस पूरे मामले में पूर्व डीजीपी Om Prakash के बेटे कार्तिकेश ने भी चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी मां पल्लवी और बहन कृति दोनों की भूमिका हत्या में है। ओमप्रकाश की हत्या उनके ही घर में हुई। उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला था।

https://twitter.com/HateDetectors/status/1914209381857587687

संपत्ति विवाद भी शक के घेरे में

इस मामले में प्रॉपर्टी एंगल भी सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमप्रकाश ने दांडेली में कुछ ज़मीन खरीदी थी। जिसे लेकर पल्लवी उस पर हक़ जताना चाहती थीं। ये भी कहा जा रहा है कि पल्लवी इस ज़मीन को अपने नाम करवाने का दबाव बना रही थीं।

अंदरूनी झगड़े बनते गए गहरे

ओमप्रकाश की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी के अनुसार पल्लवी और ओमप्रकाश के बीच झगड़े आम बात हो गई थी। लेकिन हाल के दिनों में ये विवाद ज्यादा बढ़ गया था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ओमप्रकाश पर 8 से 10 बार हमला किया गया था। मतलब ये कोई अचानक किया गया क्राइम नहीं था। बल्कि इसके पीछे पूरा तनाव और प्लानिंग छिपी हो सकती है।

अब पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे सिर्फ प्रॉपर्टी विवाद था या फिर परिवार के अंदर कुछ और गहरा और गंभीर चल रहा था। जांच जारी है लेकिन जो सच सामने आ रहा है उसने सबको हिला दिया है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *